बजट 2021 भाषण
भूमिका
मैं लिकुइगिन लोगों, सोंघी और इस्केमालट फ़स्ट नेशनज़ का धन्यवाद करते हुए आरंभ करना चाहती हूँ, जिन के इलाकों में आज हम इकठ्ठा हुए हैं।
हमारे साथ शामिल होने वाले हर व्यक्ति का, निजी और वर्चुअल, दोनों तरीकों से, मैं हार्दिक स्वागत करना चाहती हूँ।
यह वर्ष किसी और जैसा नहीं रहा।
साधारण हालात में, यह चेंबर हमारे पूरे प्रांत के समुदायों से आने वाले लोगों के साथ भरा होना था।
परन्तु आज, यह खाली गल्यारे उस विचित्र पल को याद करवाते हैं जिस में से हम गुज़र रहे हैं।
मैं उन ब्रिटिश कोलंबिया निवासियों के दुख में शामिल होना चाहती हूँ जिन का कोई न कोई इस साल बिछड़ गया है। बहुत से लोग अभी भी इस महामारी के प्रभाव को महसूस कर रहे हैं- और वह बहुत देर तक ऐसा करते रहेंगे।
इस में कोई शक नहीं कि कोविड-19 अभी भी बिल्कुल हमारे इर्द-गिर्द मौजूद है।
परन्तु उम्मीद के ठोस कारण मौजूद हैं।
बजट 2021 को पेश करना मेरे लिए गौरव की बात है। इस के द्वारा एक बेहतर कल के लिए आज का निर्माण किया जाएगा।
यह कुछ करने का समय है और बजट 2021 ब्रिटिश कोलंबिया के लोगों के लाभ के लिए काम करेगा।
यह इस महामारी का जवाब है- और स्वास्थ्य संभाल में निवेश के ज़रिए-हमें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करता है।
यह उन सेवाओं को मज़बूत करेगा, जिन पर हम सभी निर्भर करते हैं।
और यह आर्थिक पुन:प्राप्ति और आने वाले बेहतर दिनों के बीच एक पुल बनाता है।
यह महामारी ख़त्म हो जाएगी। जब यह ख़त्म हो जाएगी, बी सी उन अवसरों के लिए तैयार होगा जो आर्थिक पुन:प्राप्ति के साथ आएंगे।
और यह स्थिति अनुरूप ढल सकने के उस सामर्थ्य का एक शक्तिशाली प्रमाण है, जो लोगों, व्यवसायों और समुदायों ने दिखाया है और दिखाते जा रहे हैं।
परिस्थिति का सफलता से मुकाबला
एक साल से ज़रा सा अधिक समय हुआ है, जब हमारी सरकार ने अपना पिछला बजट पेश किया था।
हफ़्तों के अंदर ही, हमारी दुनिया उथल पुथल हो गई।
हमें एक ऐसे दुश्मन ने आ घेरा जिस के बारे में तब हम बहुत नहीं जानते थे: कोविड-19
पहले दिन से ही, हमारी सरकार लोगों का साथ देने के लिए उन के पीछे खड़ी हुई। यह कभी नहीं बदलेगा। हम लोगों की सेहत और आजीविका की सुरक्षा करते रहेंगे, जब तक कि यह महामारी गुज़र नहीं जाती।
जब कोविड-19 ने हमला किया, ब्रिटिश कोलंबिया की माली हालत मज़बूत थी। इस से जल्दी कदम उठाना और भी आसान रहा।
इस महामारी के प्रारंभिक दिनों में, इस मुश्किल स्थिति का मुकाबला करने के लिए व्यापक सहारा प्रदान करने में लोगों की मदद करने के लिए, हम ने अलग- अलग साधनों का प्रयोग किया।
इस का आरंभ बी सी की कोविड-19 कार्य-योजना से हुआ।
बी सी एमर्जेन्सी वर्कर बेनीफिट के द्वारा 640,000 से अधिक लोगों को $1,000 प्राप्त हुए। व्यवसायों के टैक्स निरस्त किए गए या बड़ी हद तक कम किए गए, जिस के बाद किरायों में राहत दी गई।
और अधिक सहायता साधनों से स्कूल खुले रह सके और बाल-संभाल केंद्र सुरक्षित ढंग से संचालित होते रह सके।
एक रेँटल सप्लीमेंट के साथ लगभग 88,000 घर-परिवारों को निर्वाह करने में मदद मिली।
किराये बढ़ाने पर रोक लगी हुई है- और 2022 तक लगी रहेगी- जिस ने किरायेदारों को मानसिक शान्ति मुहैया करवाई।
छह महीने बाद, हम ने अपनी कोविड-19 कार्यवाही योजना का अगला पड़ाव, स्ट्रॉन्गर बी सी, आरंभ किया।
इस से इस महामारी का मिल कर मुकाबला करने की हमारी कोशिशें दोगुनी हो गईं।
और मैं गौरव के साथ यह कह सकती हूँ, स्पीकर महोदय, कि हमारी सरकार लोगों और कारोबारों को किसी भी अन्य प्रांत की अपेक्षा अधिक प्रति व्यक्ति सहायता साधन मुहैया करा रही है।
और आंकड़े दिखाते हैं कि हमारी पहुँच काम कर रही है।
हम ने महीना दर महीना रोज़गार में नियमित विस्तार होते देखा, और इस समय ब्रिटिश कोलंबिया में रोज़गार पुन:प्राप्ति की दर कैनेडा में सब से बढ़िया है।
इस का मतलब यह नहीं कि सभी क्षेत्रों में सभी नौकरियाँ दोबारा लौट आई हैं, परन्तु इस से सावधानपूर्वक आशावादी रहा जा सकता है।
वैकसीनें उम्मीद का एक और कारण हैं। बी सी में कोविड-19 का पहला मामला आने के एक साल के अंदर ही, हम ने हमारे प्रांत के इतिहास में सब से बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम आरंभ किया।
जैसे जैसे ज़्यादा लोगों का टीकाकरण हो रहा है, हमें सुरंग के दूसरे छोर पर रौशनी दिखाई दे रही है-परन्तु हम अभी वहाँ पहुँचे नहीं हैं।
इस साल के दौरान चुनौतियों से सामना होता रहा है, वैक्सीन की स्पलाई में देरी से ले कर नए वेरिएंटों तक।
यह महामारी, हर दिन, हम सब को बेहद मजबूर करती है।
और हर दिन, ब्रिटिश कोलंबिया निवासी स्थिति अनुरूप ढल कर नई चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए सामने आते हैं।
हम मिल कर और ज़्यादा मज़बूत होते हैं।
और हम यह मानते हैं कि इस महामारी से पीछा छुड़ाने के लिए हमें अपने जीवन में बलिदान देने की ज़रूरत पड़ सकती है।
हम जान गए हैं कि दूसरों को खतरे से बचाने के लिए जब हमारी ज़रूरत पड़ती है-तो हमें ऐसा करना चाहिए।
चाहे हम सब को इस वर्ष किसी न किसी तरह के नुक्सान का सामना करना पड़ा है, परन्तु हर एक ने इस महामारी के प्रभावों को एक जैसा महसूस नहीं किया।
सब से पहले, जिन का कोई प्रियजन कोविड-19 के कारण बिछड़ गया है, उन के प्रति हम अपनी सहानुभूति व्यक्त करते हैं-आपके प्रियजनों पर कृपा रहे।
बहुत से लोगों के लिए यह मुश्किल समय है।
मेरा ध्यान उन लोगों की तरफ जाता है जो नस्लवादी हमलों में हुई चिंताजनक वृद्धि का निशाना बनते रहे हैं।
मेरा ध्यान उन अवसरों की ओर जाता है जो हाथ से जाते रहे हैं, खासकर युवा लोगों के लिए जिन की यूनिवर्सिटी में दाख़िल होने या कोई नई नौकरी शुरू करने की योजनाओं में विघ्न पड़ गया।
मैं लोगों बारे सोचती हूँ, मुख्य तौर पर औरतों के बारे में, जो अपने बच्चों और बुज़ुर्ग हो रहे माँ-बाप की देखभाल के लिए आगे आईं। जब कि, अक्सर, इस का मतलब था अपने पेशे से पीछे हटना।
मेरा ध्यान अतिथी सेवा और पर्यटन कामगारों की तरफ जाता है जिन में से, बहुत से मामलों में, उन की नौकरियाँ रातों रात जाती रहीं।
या वह कारोबार मालिक, जिन को अपने कामकाज को घटाने या बंद करने की दुखदायी संभावना का सामना करना पड़ा ताकि ग्राहक और स्टाफ सुरक्षित रह सकें।
और इन्हीं संघर्षों ने स्थिति अनुरूप ढल सकने की ताकत की कहानियों को उभारा है।
उन शुरुआती और अनिश्चित दिनों में भी, प्राथमिक कतार के कामगार, ज़रूरी वस्तुएँ और सेवाएं मुहैया कराने का, अपना काम करते रहे।
मुझे सरी की एक नर्स, सारा का ख़्याल आता है, जो नाजुक हालत वाले मरीज़ों की देखभाल के लिए उन के परिवारों की जगह उन के पास मौजूद रहती है।
या वेनकूवर आइलैंड में डा. अहमद और उन की टीम, जिस ने पूरी दुनिया में इस संकट को बढ़ते देखा, और इस के यहाँ पहुँचने से पहले तैयारी करने के लिए ज़रूरत से अधिक काम किया।
मुझे कैमलूप्स की एक हैंडीडार्ट चालक, चेरी का भी ख़्याल आता है, जिस ने अपने बहुत से मुसाफ़िरों के लिए एक दोस्त, काउंसलर, और श्रोता का कर्तव्य निभाया- खासकर इन दिनों मेँ।
या किटामेट विलेज में एक अर्ली चाइल्डहुड एजुकेटर, एंजी, जिस ने अपने समुदाय में एक नया बाल-संभाल केंद्र खुलने की शुरूआत की और इस महामारी के दौरान शानदार नेतृत्व का सबूत दिया।
और मुझे इनवरमियर में सिडनी-ऐनी का ख़्याल आता है, जिस ने उस गरोसरी स्टोर में, जिस की वह मालिक है और प्रबंध करती है, सामान का भंडार इकट्ठा कर के रखने के लिए सख़्त मेहनत की।
स्पीकर महोदय, मैं उन बहुत से व्यवसायों का भी धन्यवाद करना चाहती हूँ, जिन्होंने अपनी दिशा में तबदीली की, पुनर-युक्ति की, वह भी कभी कभी रातों रात, ताकि कोविड-19 के विरुद्ध जंग में जीवन और नौकरियाँ बचाई जा सकें।
केरी, जो विक्टोरिया में एक रेसतोरां की मालिक है, के लिए यह एक अद्भुत अनुभव था कि स्थानिक उद्योगों ने मिल कर सहयोग किया और प्लेक्सीग्लास मंगवाने का इंतज़ाम करने से ले कर सहायता प्रोग्रामों से काम लेने तक हर चीज़ के बारे में आपस में जानकारी साझा की।
कोकिटलम के मेरे समुदाय में, नोवो टेक्सटाइल्ज़ डॉग बेड का उत्पादन करने के साथ साथ एन95 मास्क कैनेडा में बनाने वाले सब से पहले उत्पादक बन गए।
और, हाँ, ऐसे अनगणित और लोग थे जिन्होंने हमसायों का ख़्याल रखा, ज़रूरत का सामान पहुँचाया या शाम 7 बजे हौसला बढ़ाने का सिलसिला ज़िंदा रखने के लिए ताली बजाई।
यह हमारे प्रांत के लोगों की बदौलत है कि हम यहाँ तक पहुँचे हैं।
हमारी आर्थिक पुन:प्राप्ति रातों रात नहीं होगी।
परन्तु लोगों में निवेश करने का फ़ैसला कर के और हमारे प्रांत के स्थिति अनुरूप ढल सकने के सामूहिक सामर्थ्य का निर्माण कर के, हम मिल कर आगे बढ़ते रहेंगे।
एक बेहतर कल के लिए आज का निर्माण
बजट 2021 के द्वारा आज लोगों की सेहत और आजीविका को सुरक्षित रखने के साथ साथ आर्थिक पुन:प्राप्ति और आने वाले बेहतर दिनों के बीच एक पुल का निर्माण किया जाएगा।
इस की शुरुआत एक मज़बूत बुनियाद के साथ होगी। वही सिद्धांत जिन्होंने कोविड-19 के प्रति हमारी कार्यवाही का नेतृत्व किया है, हमारी आर्थिक पुन:प्राप्ति को भी निर्देशित करेंगे।
पहला यह, कि स्वस्थ लोग, स्वस्थ समुदाय, और एक मज़बूत अर्थव्यवस्था एक ही बात होती है।
दूसरा यह, कि बी सी की आर्थिक पुन:प्राप्ति में लाज़िमी सभी शामिल हों।
तीसरा यह, कि वह सेवाएं जिन पर लोग भरोसा करते हैं, को बरकरार रखना पहले की अपेक्षा कहीं ज़्यादा अहम है।
एक स्वस्थ और सुरक्षित प्रांत
जैसे कि पिछले साल ने हमें याद कराया है कि हमारे प्रियजनों की सेहत के अलावा और कुछ भी अहम नहीं।
जैसे कि मेरे दादा जी, मेरे ज़ैदा, बड़े शौक से लोगों को कहा करते थे, "अगर आप के पास अपनी सेहत नहीं, तो आपके पास कुछ भी नहीं।" और चाहे निश्चित रूप से वह किसी विश्वव्यापी महामारी की बात नहीं कर रहे थे, परन्तु फिर भी इस बात में सच्चाई है।
इस महामारी ने न केवल हमारी सेहत के लिए ख़तरा पैदा किया है-बल्कि इस ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं में पूरी तरह से विघ्न डाल दिया है, जिस में हमारी अपनी अर्थव्यवस्था भी शामिल है।
हमारी आर्थिक पुन:प्राप्ति हमारे लोगों को स्वस्थ और सुरक्षित रखने पर निर्भर करती है।
बजट 2021 के द्वारा लोगों को कोविड-19 से आज सुरक्षित रखने के लिए अगले तीन साल के दौरान $4 बिलियन देने के साथ साथ कल के लिए हमारी स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य व्यवस्था को मज़बूत किया जाएगा।
इस में टेस्ट करने, संपर्क-खोज, निजी सुरक्षा उपकरण और बी सी के इतिहास में सब से बड़े वैक्सीन वितरण के लिए $900 मिलियन शामिल हैं।
हमारे ध्यान के केंद्र में दो पहलु हैं। पहला, बी सी की स्वास्थ्य-संभाल व्यवस्था को दोनों चीजों, इस महामारी के विरुद्ध और भविष्य में लोगों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए मज़बूत करना।
दूसरा, मानसिक स्वास्थ्य व्यवस्था, जिस के ब्रिटिश कोलंबिया निवासी हकदार हैं, को वास्तविक, अहम, और निरंतर प्रगति देना।
बी सी के बहुत से बुज़ुर्गों के लिए, सुरक्षित रहने का मतलब था पारिवारिक सदस्यों के साथ मेलजोल, पोते-पोतियों, नाती-नातिनों से गले मिलने, या डाकख़ाने या गरोसरी स्टोर तक चक्कर लगाने को भी अलविदा कहना।
और बहुत से माँ-बाप और दादा-दादी, नाना-नानी के लिए यह बेहद मुश्किल और एकल साल रहा है।
बजट 2021 के द्वारा घरों में स्वास्थ्य निगरानी व्यवस्थाओं का दायरा बढ़ा कर और घर में रोज़मर्रा के रहन-सहन में मदद देने के लिए केयर एड की संख्या और बढ़ा कर, बुज़ुर्गों को सुरक्षित रखना जारी रखा जाएगा।
इस के अलावा, हेल्थ केयर ऐकसेस प्रोग्राम के द्वारा बुज़ुर्गों की देखभाल के क्षेत्र में एक सहानुभूतिशील और शिक्षित श्रमिक संख्या का निर्माण करने में मदद की जाएगी।
पिछली पतझड़ में आरंभ किए गए इस प्रोग्राम के द्वारा, 3,000 तक उन लोगों को भरती, शिक्षित कर के काम पर लगाया जाएगा, जिन की नौकरियाँ सब से अधिक प्रभावित हुए क्षेत्रों में से कुछ में उन के हाथ से जाती रहीं।
और चाहे कोविड-19 मन में सब से पहले आता है, परन्तु हमारी स्वास्थ्य-संभाल व्यवस्था पर केवल यही एक बोझ नहीं है।
बजट 2021 के द्वारा व्यवस्थागत नस्लवाद के समाधान में मदद की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मूलवासी लोगों की साँस्कृतिक लिहाज़ से उचित देखभाल तक पहुँच हो सके।
हमारी योजना के द्वारा इस महामारी के कारण आप्रेशनों के बैकलॉग की और भी बुरी हो चुकी हालत से निपटना जारी रखा जाएगा।
और इस से लोगों को ज़रूरी डायगनॉस्टिक सेवाएं और अधिक तेज़ी से मुहैया कराने में मदद मिलेगी।
और अधिक तत्काल और प्राथमिक देखभाल केन्द्रों से हम स्वास्थ्य-संभाल को भी घरों के अधिक नज़दीक ला रहे हैं।
मुझे यह कहने में गौरव महसूस हो रहा है कि पूरे बी सी के समुदायों में नए अस्पताल बनने वाले हैं। और स्पीकर महोदय, इस में सरी का नया अस्पताल और कैंसर सेंटर शामिल है।
पिछले साल के दौरान, केवल हमारी शारीरिक सेहत को ही नुक्सान नहीं हुआ। इस महामारी ने ब्रिटिश कोलंबिया निवासियों की मानसिक तंदुरुस्ती पर भी बड़ा प्रभाव डाला है।
और यह स्वास्थ्य संबंधित अकेली आपात स्थिति नहीं है जिस का हमारा प्रांत सामना कर रहा है।
हम ने अभी अभी ही बी सी की ओवरडोज़ आपात स्थिति का ऐलान किए जाने के बाद उदासी भरे पाँच साल गुज़ारे हैं।
मैं उन हज़ारों ही लोगों को याद करना चाहती हूँ जो ज़हरीली ड्रग स्पलाई के कारण हम से बिछड़ गए हैं- माता-पिता और बहन-भाई, बच्चे और सहकर्मी, मित्र और पड़ोसी, जिन के जीवन आधे रास्ते में ही ख़त्म हो गए। उन की यादें हमारे साथ आशीर्वाद बन कर रहें।
पूरे ब्रिटिश कोलंबिया के समुदायों में घट रही इस त्रासदी को ख़त्म करने के लिए हम कदम उठा रहे हैं।
हमारी योजना के अंतर्गत एक ऐतिहासिक कार्यवाही द्वारा इस अपूर्व आवश्यकता को पूरा किया जाएगा।
बजट 2021 के द्वारा तीन सालों के दौरान $500 मिलियन मुहैया कराए गए हैं- जो हमारे प्रांत के इतिहास में मानसिक स्वास्थ्य और व्यसनलिप्तता सेवाओं में सब से बड़ा निवेश है।
स्कूलों में मानसिक स्वास्थ्य सहायता-साधनों के द्वारा और फॉउन्ड्री सेंटरों का दायरा बढ़ा कर, जिन की संख्या 2024 तक दोगुनी की जा रही है, हम अपने युवाओं में निवेश कर रहे हैं, ताकि छोटी समस्याएँ बड़ी न बन जाएँ।
समुदाय-आधारित मानसिक स्वास्थ्य और मादक पदार्थों के प्रयोग से संबंधित सेवाएं प्रदान करने के लिए हम संयुक्त बाल और युवा सहायता टीमों की संख्या चौगुनी कर रहे हैं।
बजट 2021 के द्वारा, ओवरडोज़ संकट के प्रति कार्यवाही करने के लिए स्थापित किए गए प्रोग्रामों में हम तेज़ी ला रहे हैं और उन का दायरा बढ़ा रहे हैं।
हमारी योजना के द्वारा मादक पदार्थों के प्रयोग के इलाज और स्वास्थ्य-लाभ सेवाओं का एक बड़ा स्पेक्ट्रम मुहैया कराया जाएगा, जिस में व्यसनलिप्तता के इलाज के लिए और अधिक माली मदद शामिल है।
ऐसे आपात उपाय जो इस महामारी के दौरान लोगों को ज़िंदा रखने के लिए शुरू किए गए थे, में से बहुत से अब स्थायी बना दिए गए हैं।
हम पूरे प्रांत में इलाज और स्वास्थ्य-लाभ के लिए और नए बेड का प्रबंध कर रहे हैं, ताकि लोगों को उपचार और तंदुरुस्ती के रास्ते पर चलने में सहायता दी जा सके।
लोगों, व्यवसायों और समुदायों के लिए सहायता-साधन
स्पीकर महोदय, बी सी की आर्थिक पुन:प्राप्ति की हमारी दृष्टि में हर कोई शामिल है। बजट 2021 द्वारा हमारे समुदायों में कमज़ोर लोगों की देखभाल को बढ़ाया गया है।
घरों में रह पाना और सुरक्षित रह पाना उन लोगों के लिए कोई विकल्प नहीं है जो एक शरण-स्थान से दूसरे तक भटकते हुए, या पार्कों में डेरा लगा कर और सड़कों पर सोने की कठिनाई झेल रहे हैं।
बजट 2021 द्वारा उन लोगों के लिए, जिन के पास घर नहीं हैं, रहने के लिए स्थानों और सहायता सेवाओं के साथ संपर्क का अवसर मुहैया कराया गया है। इस के साथ ही, हम उन लोगों के लिए जिन को इस की ज़रूरत है, नए स्थायी आवास में निवेश करना जारी रख रहे हैं।
इस महामारी ने उन लोगों के लिए सब से अधिक मुश्किल खड़ी की है जो पहले ही निर्वाह करने के लिए संघर्ष कर रहे थे।
बजट 2021 द्वारा आमदनी सहायता और डिसेबिलिटी सहायता की दरों में आज तक की सब से बड़ी स्थायी बढ़ोतरी मुहैया कराई गई है।
कुल मिला कर, स्पीकर महोदय, इस से 2017 से ले कर आमदनी सहायता की दरों में 53% की बढ़ोतरी की गई है।
और-1987 में इस के पहली बार आरंभ होने से ले कर- हम सीनियरज़ सप्लीमेंट में बढ़ोतरी कर रहे हैं।
जल्दी ही, कम आमदनी वाले 80,000 बुज़ुर्गों को हर महीने अपने बिल अदा करने के लिए कुछ और फ़ालतू रकम मिलेगी।
बजट 2021 द्वारा जीवन को और अधिक वहन करने योग्य बनाने के लिए पिछले चार साल से चल रहे हमारे कार्य को जारी रखा जाएगा।
लाखों ही परिवारों को-अकेले व्यक्तियों के लिए $500 तक और परिवारों के लिए $1,000 तक-बी सी रिकवरी बेनीफिट प्राप्त हुआ है।
मुझे उन लोगों से पता चला है जिन्होंने यह रकम महीने की स्वास्थ्यवर्धक गरोसरी पर ख़र्च की। कुछ दूसरों ने इस का प्रयोग वाहनों की वह मुरम्मत करवाने के लिए किया जिस के लिए वह काफ़ी समय से प्रतीक्षा कर रहे थे।
और अब, स्पीकर महोदय, बजट 2021 द्वारा परिवारों के लिए एक अधिक स्वच्छ भविष्य में योगदान देने के साथ साथ, पैसा बचाने की एक और विधि पैदा की गई है।
पतझड़ से आरंभ हो कर, जो 12 या उस से कम आयु के हैं, वह ट्रांज़िट के द्वारा सफ़र कर सकेंगे- वह भी मुफ़्त।
इस से ट्रांज़िट प्रयोक्ताओं की अगली पीढ़ी भी शामिल हो जाएगी, जिस के ज़रिए परिवारों के लिए हर साल सैकड़ों डालर बचा सकने की संभावना है।
यदि सही सही कहना हो, स्पीकर महोदय, मेट्रो वेनकूवर में रहने वाले परिवारों के लिए एक मासिक ट्रांसलिंक पास के मुकाबले यह हर बच्चे के लिए $672 प्रति साल तक होगा।
और उन परिवारों के लिए जो बी सी ट्रांज़िट पर निर्भर करते हैं, यह $400 प्रति साल तक होगा।
हमारी योजना के तहत लेंग्ली के छोर तक नई सरी-लेंग्ली सकाईट्रेन की और जॉर्ज मेसी टनल को तबदील करने के लिए टोल-फ्री क्रॉसिंग की नींव रखी गई है।
बहुत ही ज़्यादा संख्या में लोगों के लिए, एक स्थिर, अच्छे वेतन वाली नौकरी के बावजूद, एक वहन करने योग्य घर ढूँढ पाना दूर की बात बना हुआ है।
और कारोबारों के लिए, वहन करने योग्य आवास, कामगारों को आकर्षित करने और काम पर बरकरार रखने के लिए मुख्य चीज़ है।
बी सी हाउसिंग के तहत, हाउसिंग हब के द्वारा और अधिक घरों का निर्माण करने का साझा लक्ष्य हासिल करने के लिए सरकार, लाभ-निरपेक्ष संस्थाओं, समुदायों और निजी क्षेत्र के भागीदारों को सहयोग करने के लिए इकट्ठा किया जाएगा।
बजट 2021 द्वारा $2 बिलियन वित्त-पोषण के रुप में मुहैया कराए गए हैं ताकि इन भागीदारियों को सहारा दिया जा सके और इन्हें आगे बढ़ाया जा सके।
ऋण उपलब्ध कराने की इस अधिकतर शक्ति से मध्यम-आमदनी वाले ब्रिटिश कोलंबिया निवासियों के लिए लगभग 9,000 नए घरों का निर्माण करने में मदद मिलेगी।
और यह उन 26,000 से अलग हैं जो हमारी $7 बिलियन की होम्ज़ फॉर बी सी योजना के द्वारा-जो बी सी के इतिहास में आवास के लिए सब से बड़ा निवेश है- बन रहे हैं या मुकम्मल हो चुके हैं।
स्पीकर महोदय, हम सामाजिक बुनियादी ढांचे का भी निर्माण कर रहे हैं, जिस की परिवारों को इस महामारी से निपटने के लिए और इस में से मज़बूत हो कर बाहर निकलने के लिए ज़रूरत है।
पिछले मार्च और अप्रैल में, स्कूलों और कुछ बाल-संभाल केन्द्रों को अस्थायी तौर पर बंद करना पड़ा। परिणामस्वरूप, श्रमिक संख्या में औरतों की हिस्सेदारी अचानक कम हो गई।
यह एक स्पष्ट संकेत है कि जब एक मज़बूत अर्थव्यवस्था का निर्माण करना हो, तो बाल-संभाल पर कोई समझौता नहीं हो सकता। और यह कि बाल-संभाल में किए जाने वाले निवेश एक मज़बूत अर्थव्यवस्था में निवेश होते हैं।
ब्रिटिश कोलंबिया के लिए एक यूनिवर्सल बाल-संभाल व्यवस्था आ रही है। आज, हम ने बजट 2021 के साथ आगे की ओर एक और कदम बढ़ाया है।
स्पीकर महोदय, हम पूरे प्रांत में $10 प्रति दिन वाले स्थानों की संख्या दोगुनी से अधिक कर रहे हैं।
इस से हमारी चाइल्डकेयर बी सी योजना के द्वारा पहले ही हर महीने $1,600 तक प्रति बच्चा की बचत कर रहे हज़ारों माँ-बाप की संख्या में बढ़ोतरी होगी।
मैं इस मौके पर बी सी के अर्ली चाइल्डहुड एजुकेटरों का धन्यवाद करना चाहती हूँ। बाल-संभाल केन्द्रों को खुला रखने के लिए और बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए इस साल आप ने अपने निर्धारित दायित्व से भी आगे जा कर काम किया है।
न केवल आप बी सी के बच्चों को सहारा देते हैं, बल्कि आप श्रमिक संख्या के पीछे श्रमिक संख्या बन कर खड़े हैं।
हमें आपकी भूमिका को मान्यता देने में और वापस आपकी सहायता करने में गौरव का अनुभव हो रहा है।
बी सी के अर्ली चाइल्डहुड एजुकेटरों के लिए, बजट 2021 में वेतन में मौजूदा वृद्धि को दोगुना कर के $4 प्रति घंटा किया गया है।
बाल-संभाल को शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत ला कर अर्ली लर्निंग की निरंतरता को मज़बूत करने के लिए भी काम चल रहा है।
बच्चों को शिक्षा का जितना बढ़िया संभव हो सके, अनुभव देने के लिए हम बी सी के स्कूलों में रिकार्ड स्तर पर निवेश कर रहे हैं।
मानसिक स्वास्थ्य सहायता साधनों को बढ़ाने के लिए, स्कूलों के अहातों में और ज़्यादा बाल-संभाल स्थान बनाने के लिए, और एक नस्लवाद-विरोधी ढांचा विकसित करने के लिए बजट 2021 द्वारा हमारी के-12 व्यवस्था को मज़बूत किया जा रहा है।
जब से यह महामारी शुरू हुई है, नफ़रत और नस्लवाद में हुई चिंताजनक वृद्धि के प्रति कार्यवाही करना हमारे कार्य का हिस्सा है। हम बी सी के नस्लवाद-विरोधी नेटवर्क का दायरा भी बढ़ा रहे हैं, हमारे प्रांत का सब से पहला नस्लवाद-विरोधी कानून बना रहे हैं, और नस्ल-आधारित आंकड़े एकत्रित करने के बारे मेँ समुदायों के साथ मिल कर काम कर रहे हैं।
पूरे के पूरे प्रांत में स्कूलों को बदलने, उन की हालत सुधारने या आकार बढ़ाने के लिए भी बजट 2021 द्वारा $3.5 बिलियन का निवेश किया जा रहा है।
योजना बनाने से ले कर निर्माण की हद तक 27,000 के लगभग नई स्कूल सीटें मुहैया करवाई गई हैं या की जा रही हैं।
कैमलूप्स से कुनेल तक, हाइडा ग्वुई से फ़रनी तक, और युकलूलेट से सरी तक- हम सख़्त मेहनत कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बी सी में हर बच्चे को वह आरंभक अवसर मिल सके जिस के वह हकदार हैं।
स्पीकर महोदय, इस में कोई शक नहीं कि कोविड-19 महामारी ने हम सब के सामने एक से अधिक मुसीबतें खड़ी की हैं।
मैं बी सी के उन व्यवसायों को धन्यवाद देना चाहती हूँ, जिन्होंने स्वयं को सुरक्षित ढंग से कठिन परिस्थिति के अनुरुप ढाला है।
इस महामारी के प्रारंभिक दिनों में, इस बारे में अनिश्चितता थी कि हमारे प्रांत के अलग-अलग क्षेत्रों और इलाकों में इस के प्रभावों को कैसे महसूस किया जाएगा।
अब, जब कि हमें आर्थिक पुन:प्राप्ति के संकेत भी नज़र आने लग गए हैं, अभी भी कुछ कारोबार हैं जिन्हें मदद की ज़रूरत है।
स्पीकर महोदय, इस साल के बजट द्वारा कारोबारों के लिए सहायता-साधनों के रुप में $800 मिलियन से अधिक के साथ हम कार्यवाही कर रहे हैं।
इस महीने के आरंभ में, हम ने हज़ारों ही रेसतोरां, बार, जिम और अन्य स्थानिक कारोबारों के लिए राहत ग्रांटों को शुरू किया, जो इस महामारी की बहार में आई लहर के साथ लड़ने के लिए आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिबंधों से सब से अधिक प्रभावित हुए थे।
अतिथी सेवा उद्योग को चालू रखने के लिए भी हम ने कुछ अतिरिक्त बदलाव किए हैं, जिस में शराब की थोक कीमतों को स्थायी बनाना शामिल है।
इस सब कुछ के दौरान, कारोबारों को सहारा देने की हमारी प्रतिबद्धता अटल है। और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयत्न करने के लिए कि हर एक कारोबार इस महामारी में से गुज़र जाए, हमारा कार्य निरंतर जारी है।
बजट 2021 द्वारा एक स्थिर, नवप्रवर्तनशील और समावेशी आर्थिक पुन:प्राप्ति को सुनिश्चित करने के लिए हमारी स्ट्रॉन्गर बी सी योजना में निर्धारित उपायों को अधिक नियोजित साधनों के ज़रिए आगे बढ़ाया जाएगा।
इस में उन कारोबारों को, जिन्होंने वेतन में विस्तार किया या 2020 के आख़िरी कुछ महीनों में ज़्यादा लोगों को नौकरी पर रखा, टैक्स छूट देने के साथ साथ, छोटे और मध्यम आकार के कारोबारों के लिए विस्तृत अनुदान प्रोग्राम के लिए माली मदद शामिल है।
और बी सी के कारोबार नई मशीनरी और उपकरणों की खरीद पर पी एस टी में आधा बिलियन डालर की छूट प्राप्त करने के रास्ते पर हैं।
हम ने सफल हो चुके लांच ऑनलाइन प्रोग्राम का दायरा भी बढ़ाया है ताकि डिजिटल मार्केटप्लेस तक पहुँच करने में 5,000 से अधिक कारोबारोँ की मदद की जा सके।
इस साल हमारी ज़्यादातर दुनिया के ऑनलाइन हो जाने से, स्थानिक, क्षेत्रीय, और विश्व-स्तर पर बाज़ार तक पहुँच करने के लिए हाई-स्पीड इंटरनेट बेहद ज़रूरी रहा है।
जुलाई 2017 से ले कर, हम ने 500 से अधिक समुदायों में हाई-स्पीड इंटरनेट प्रॉजेक्ट आरंभ किए हैं।
हमारी स्ट्रॉन्गर बी सी योजना में ग्रामीण और मूलवासी समुदायों के लिए संयोजकता बुनियादी ढांचे में रिकार्ड स्तर पर निवेश शामिल थे।
और अब, स्पीकर महोदय, पहली बार, बजट 2021 द्वारा स्थिर बुनियादी माली मदद प्रदान की गई है जिस से पूरे प्रांत में संयोजकता में निरंतर सुधार होता रहेगा।
डिजिटल अर्थव्यवस्था तक पहुँच का दायरा बढ़ाने से और ज़्यादा लोगों, समुदायों और स्थानिक कारोबारों को महामारी के बाद की अर्थव्यवस्था में सफल होने के लिए तैयार किया जा सकेगा।
और हम जानते हैं कि आर्थिक पुन:प्राप्ति के साथ नए अवसर आते हैं।
बजट 2021 द्वारा इस से लाभ प्राप्त करने की कोशिश की गई है, जिस के लिए इन बीसी, जो एक नई रणनीतिक निवेश निधि है, को आरंभ करने में मदद देने के लिए $500 मिलियन मुहैया कराए गए हैं।
इस निधि से होनहार कंपनियों को प्रगति करने, हुनरमंद लोगों को बरकरार रखने, और नौकरियों एवं निवेश को यहाँ ब्रिटिश कोलंबिया में रखने में मदद मिलेगी।
इस से आर्थिक, वातावरण संबंधित और सामाजिक लाभ भी हासिल होंगे।
स्पीकर महोदय, जब हम भविष्य के रोज़गार में निवेश करते हैं, तो हमें उन क्षेत्रों में भी निवेश करते रहना चाहिए, जो हमेशा से हमारी सफलता का मूल रहे हैं।
हमारा पर्यटन उद्योग पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है, परन्तु वह लोग जिन्होंने बी सी को नक्शे पर लाने के लिए इतनी मेहनत की है, इस समय तकलीफ़ में हैं।
बजट 2021 द्वारा स्थानिक बुनियादी ढांचे का स्तर बढ़ाया जाएगा, जिस की पर्यटन से जुड़े समुदायों को ज़रूरत है, जैसे कि रेल ट्रेलें, रेस्ट स्टॉप और हवाई अड्डे।
पर्यटन क्षेत्र की आर्थिक पुन:प्राप्ति में मदद के लिए इस में $100 मिलियन आरक्षित किए गए हैं, जिस में उन आकर्षक चीजों के लिए मदद शामिल है जिन के कारण पर्यटक आते हैं और रोज़गार उत्पन्न होता है।
जब हमारे लिए अपने दरवाज़े फिर से खोलना सुरक्षित हो जाएगा, बी सी दुनिया का स्वागत करने के लिए तैयार होगा।
मज़बूत आर्थिक पुन:प्राप्ति
जब हम कोविड-19 के साथ जंग लड़ रहे हैं, तो हमारे प्रांत को आर्थिक पुन:प्राप्ति के लिए तैयार करने के साथ साथ, बजट 2021 द्वारा समुदायों को मज़बूत रखा जाएगा।
हम अस्पताल और स्कूल, ट्रांज़िट और सड़कें, जिन की हमारे विकसित हो रहे प्रांत को ज़रूरत है, के निर्माण के लिए रिकार्ड स्तर पर निवेश कर रहे हैं।
इस का ब्रिटिश कोलंबिया निवासियों के लिए क्या अर्थ है?
इस का अर्थ है टेरेस से डासन क्रीक तक 15 नए और बढ़ाए गए स्तर वाले अस्पताल।
23 नए तत्काल और प्राथमिक देखभाल केंद्र जो मौजूदा समय खुल चुके हैं, और बहुत से खुल रहे हैं।
ऐसे 146 स्कूल जो नए हैं, जिन का आकार बढ़ाया गया है, या जिन की हालत सुधारी गई है, पर काम चल रहा है।
केलोना, साइमन आरम, बरनबी, विक्टोरिया, प्रिंस जॉर्ज, करेनबरुक और अन्य स्थानों पर विद्यार्थियों के लिए हज़ारों नए आवास बेड।
नई अति-आधुनिक पोस्ट-सेकंडरी सहूलियतें, जैसे कि बी सी आई टी की हेल्थ साइंस इमारत और यूनिवर्सिटी ऑफ़ विक्टोरिया में नेशनल सेंटर फॉर इंडिजिनस ला।
और हम प्रमुख यातायात प्रॉजेक्टों को आगे बढ़ा रहे हैं, जैसे कि वेनकूवर में ब्रॉडवे सबवे और क्वार्टज़ क्रीक ब्रिज को बदलना।
आज, स्पीकर महोदय, हम अपने निवेश का दायरा बड़ा कर रहे हैं।
इस साल की योजना में, बुनियादी ढांचे के लिए हमारी प्रतिबद्धता बजट 2020 की अपेक्षा $3.5 बिलियन अधिक है।
स्पीकर महोदय, यह बी सी के इतिहास में सब से मज़बूत निवेश है।
हमारी योजना से अगले तीन साल के दौरान 85,000 से अधिक नौकरियाँ पैदा होंगी।
हमारी योजना द्वारा स्कूल, अस्पताल और स्वास्थ्य-संभाल केन्द्रों का निर्माण होगा ताकि लोगों को घरों के नज़दीक सेवाएं मिल सकें।
और, पूरे प्रांत के समुदायों में निवेश करने से, हमारी योजना द्वारा यह सुनिश्चित होगा कि हर कोई-चाहे वह कहीं भी रहते हों-लाभ होता महसूस कर सकें।
जब हम आर्थिक पुन:प्राप्ति की बात करते हैं, तो हम ख़र्च किये गए डालरों और जी डी पी में आए उछाल से कहीं ज़्यादा की बात कर रहे हैं।
हम लोगों की ज़िंदगी को इस समय बेहतर बनाने के वास्तविक और अर्थपूर्ण तरीकों की बात कर रहे हैं।
पहले ही, हज़ारों लोग पतझड़ में शुरू किए गए हुनर प्रशिक्षण प्रोग्रामों से लाभ हासिल कर चुके हैं।
उदाहरण के तौर पर, फ़स्ट नेशनज़ टेक्नोलॉजी काउंसल के साथ एक नए प्रॉजेक्ट द्वारा मूलवासी सहभागियों को प्रौद्योगिकी में किसी पेशे के साथ जोड़ा जाएगा।
और क्लास में और ऑनलाइन प्रशिक्षण द्वारा, कालेज ऑफ़ रौकीज़ लोगों की अर्ली चाइल्डहुड एजुकेटरों के तौर पर काम ढूँढने में सहायता कर रहा है।
आज के समय में कोई अच्छी नौकरी ढूँढने के लिए ज़रुरी हुनर के साथ और ज़्यादा लोगों को लैस कर के बजट 2021 द्वारा चल रहे कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है।
हम जानते हैं कि ब्रिटिश कोलंबिया निवासी सख़्त मेहनत करने के लिए और हमारे प्रांत की आर्थिक पुन:प्राप्ति का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं।
मैं उन हज़ारों अतिथी सेवा और पर्यटन क्षेत्र के कामगारों के बारे में सोचती हूँ, जो वैक्सीन के वितरण में सहायता कर रहे हैं।
टीम बी सी को ज़रूरत है कि सभी हाथ बंटाएं।
और बजट 2021 द्वारा लोगों को उन के हुनर के लिए पुन: प्रशिक्षण और पुन: युक्ति के लिए नियोजत अवसर मुहैया कराए जा रहे हैं।
तीस नए माईक्रो-क्रिडेंशियल पाठ्यक्रमों से हज़ारों लोगों को तेज़ी से दिशा तबदील करने और निर्माण, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य-संभाल, बाल-संभाल जैसे और अन्य उच्च-माँग वाले क्षेत्रों में नौकरियाँ हासिल करने में मदद मिलेगी।
हम यह भी जानते हैं कि इस महामारी ने बहुत से युवा लोगों की पोस्ट-सेकंडरी स्कूल में पढ़ाई करने या प्रशिक्षण हासिल करने, या गर्मियों की छुट्टियाँ में कोई नौकरी हासिल करने की योजनाओं को पटरी से उतार दिया है।
यह केवल ज़िंदगी के मुख्य मील-पत्थर ही नहीं हैं, बल्कि इस बाधा से आगे चल कर रोज़गार पर लंबे समय तक प्रभाव पड़ सकते हैं।
उन अवसरों को दोबारा पैदा करने के लिए, जिन को वह गंवा चुके थे, हम युवा लोगों के ऋणी हैं।
हमारे स्ट्रॉन्गर बी सी फ्यूचर लीडरज़ प्रोग्राम द्वारा युवा लोगों के लिए रोज़गार के अवसर पैदा करने और बढ़ाने में मदद करने के लिए लगभग $45 मिलियन मुहैया कराए गए हैं।
5,000 से अधिक युवा लोगों को नौकरी, इंटरनशिप और को-ऑप के अवसर हासिल होंगे।
यह हुनर पूरी ज़िंदगी काम आएंगे, जिस से युवा ब्रिटिश कोलंबिया निवासियों को आगे बढ़ने और इस महामारी में से गुज़रने में मदद मिलेगी।
बी सी की रौबीली तटरेखा, पार्कों और ट्रेलें की देखभाल करने से ले कर प्रौद्योगिकी में पेशा आरंभ करने तक।
और पोस्ट-सेकंडरी संस्थाओं के साथ भागीदारी द्वारा, 3,000 अधिक विद्यार्थियों को काम करने के साथ साथ सीखने के नए मौके हासिल होंगे।
स्पीकर महोदय, मेल-मिलाप के प्रति हमारी प्रतिबद्धता सरकार के तौर पर हमारे कार्य को हर दिन निर्देशित करती है।
मूलवासी लोगों के साथ मिल कर भाषा पुनरुद्धार में निवेश करने से ले कर, अगले 25 साल के दौरान फ़स्ट नेशनज़ के साथ $3 बिलियन तक की रकम साझा करने की ऐतिहासिक वचनबद्धता तक।
मेल-मिलाप एक क्रियाशील और निरंतर प्रक्रिया है, स्पीकर महोदय, यह एक न्यायसंगत और समावेशी आर्थिक पुन:प्राप्ति की नींव रखेगा।
हमारी आर्थिक पुन:प्राप्ति योजना और बजट 2021 द्वारा, हुनर प्रशिक्षण प्रोग्रामों का दायरा बढ़ाने के लिए, हम मूलवासी समुदायों और संस्थाओं के साथ कंधे से कंधा मिला कर काम कर रहे हैं।
हज़ारों ही मूलवासी लोग और अधिक तेज़ी से श्रमिक संख्या में वापसी कर सकेंगे और पूरे प्रांत में आर्थिक पुन:प्राप्ति की कोशिशों में योगदान दे सकेंगे।
एबोरिजिनल हेड स्टार्ट प्रोग्राम द्वारा हम 400 अतिरिक्त संस्कृति-आधारित बाल-संभाल स्थानों की बढ़ोतरी कर रहे हैं।
यह फ़ीस-रहित स्थान मूलवासी समुदायों द्वारा मूलवासी बच्चों के लिए चलाए जाते हैं, ताकि बच्चों को जितनी बढ़िया संभव हो सके, शुरुआत देने में मदद की जा सके।
अर्थपूर्ण मेल-मिलाप का मतलब है हमारे समुदायों के साथ निरंतर सहयोग करते रहना।
बजट 2021 द्वारा फ़स्ट नेशनज़ के साथ संवाद, प्रबंधक पद, समझौता वार्ताओं और आर्थिक विकास में मदद देने के लिए भरोसेमंद माली मदद प्रदान की गई है।
मेल-मिलाप समझौतों और मूलवासी लोगों के अधिकारों पर घोषणा-पत्र एक्ट को लागू करने में मदद देने के लिए इस के द्वारा नए स्रोत शामिल किए गए हैं।
कोविड-19 हमारी पीढ़ी की शायद सब से बड़ी चुनौती है, परन्तु जलवायु परिवर्तन के बारे में हमारे कदमों से आने वाली पीढ़ीयों के लिए दुनिया का चेहरा गढ़ा जाएगा।
हमारी क्लीन बी सी योजना से इस महामारी की स्थिति से बाहर एक अधिक स्थिर आर्थिक भविष्य तक पहुँचने में हमें मदद मिलेगी।
अच्छी नई नौकरियाँ पैदा करने के साथ साथ, कार्बन प्रदूषण को घटाने के लिए यह उत्तरी अमरीका की सब से प्रगतिशील योजना है।
स्पीकर महोदय, बजट 2021 से क्लीन बी सी के लिए कुल रकम, पाँच वर्षों के दौरान लगभग $2.2 बिलियन तक पहुँच गई है।
इस साल के बजट द्वारा स्वच्छ यातायात का दायरा बढ़ाया जाएगा, और अधिक ऊर्जा-कुशल इमारतों का निर्माण किया जाएगा, और उन का कार्बन उत्सर्जन घटाने के लिए उद्योगों के साथ सहयोग किया जाएगा।
और, स्पीकर महोदय, एक नए सेंटर फॉर इनोवेशन और क्लीन एनर्जी से बजट 2021 हमें विकास की उच्च अवस्था में रखेगा।
एक और ज़्यादा हरित भविष्य हासिल करने में हम सब को एक भूमिका निभानी पड़ेगी।
बजट 2021 लोगों के लिए यह और भी ज़्यादा आसान बनाएगा कि वह पैसा बचाने के साथ साथ अधिक स्वच्छ यातायात के विकल्प चुन सकें।
कल से, स्पीकर महोदय, ई-बाईक की नई खरीद पर पी एस टी अदा नहीं करना पड़ेगा।
इस का मतलब है कि ब्रिटिश कोलंबिया निवासी हर साल $7 मिलियन की बचत करेंगे।
बी सी में इलेक्ट्रिक वाहन भी रिकार्ड संख्या में बिक रहे हैं।
पिछली बार की संख्या के मुताबिक, हमारी सड़कों पर 54,000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन मौजूद थे-जो उत्तरी अमरीका में बिक्री की सब से ऊँची दर है।
हम इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रयोग करने में अधिक लोगों की मदद कर के इस गति को ओर तेज़ कर रहे हैं, चार्जिंग नेटवर्क का दायरा बढ़ा रहे हैं, और अधिक स्कूल बसों और फ़ेरियों का विद्युतीकरण कर रहे हैं।
हम उभर रहे अन्य अवसरों को भी निरंतर मदद दे रहे हैं, जैसे कि मास टिंबर प्रौद्योगिकी।
जंगलात-आधारित समुदायों के लिए मास टिंबर बढ़िया है- क्योंकि इस से केवल टिंबर की मात्रा पर निर्भर रहने की जगह इस की कीमत में बढ़ोतरी होगी।
यह पर्यावरण के लिए बढ़िया है- क्योंकि इस के लिए स्थिर-प्रबंधन वाले जंगलों को स्रोत के तौर पर प्रयोग किया गया है जिन का कार्बन उत्सर्जन कम है।
संक्षिप्त में, यह ब्रिटिश कोलंबिया के लिए बढ़िया है।
जंगल हमारे प्रांत के फेफड़े हैं, जो कार्बन को काबू करते हैं और उस का भंडारण करते हैं- हम यह मान कर नहीं चल सकते कि वह ऐसा करते ही रहेंगे।
पिछले साल हज़ारों ही ट्री प्लांटरों ने- इस महामारी के बावजूद- यह बीड़ा उठाया, ताकि जंगलों की आरोपित किया जाए, जिस में वह भी शामिल हैं जो जंगली आग और पाइन बीटल से प्रभावित हुए हैं।
आश्चर्यजनक नतीजा यह रहा कि 300 मिलियन पौधे लगाए गए, और 300 मिलियन और इस वर्ष लगाए जाएंगे।
हमारे प्रांत के पास बहुत बड़ी प्राकृतिक संपदा है, और यह हमारे जंगलों से भी कहीं आगे तक जाती है।
जब हम जलवायु परिवर्तन से निपट रहे हैं और हमारे स्वच्छ प्रौद्योगिकी-आधारित भविष्य में निवेश कर रहे हैं, तो हम जानते हैं कि हमारा खनन उद्योग एक अहम भूमिका निभाएगा।
यह धातु और खनिज मुहैया करवाता है जो- यहाँ और पूरी दुनिया में- इलेक्ट्रिक वाहनों से ले कर विंड टर्बाइनों तक, हरित प्रौद्योगिकियों का निर्माण करने के लिए प्रयोग किए जाएंगे।
हमारे प्रांत का प्राकृतिक सौंदर्य भी संपन्नता का एक बहुत बड़ा स्रोत है, एक ऐसा स्रोत जिस पर हम सब भरोसा करने लग गए हैं जब हम कोविड-सुरक्षित ढंग से शक्ति की पुन:प्राप्ति के लिए इस शानदार खुले माहौल का लाभ उठाते हैं।
कैंपग्राउंडों और ट्रेलों का दायरा बढ़ाने और उन में सुधार करने से बजट 2021 द्वारा लोगों की प्रकृति तक पहुँच बढ़ेगी।
और अगले साल से शुरू कर के, स्पीकर महोदय, हम पूरे प्रांत में 100 तक नई कैंपसाईटों का विस्तार करेंगे- वह भी हर वर्ष।
हमारी योजना बी सी की आर्थिक पुन:प्राप्ति को पर्यावरण की सुरक्षा और स्थिरता में तेज़ी लाने का एक अवसर मानती है।
क्लीन बी सी द्वारा जो सफलताएं हमें दिखाई दे रही हैं, दर्शाती हैं कि कैसे पर्यावरण को बचाने से हमारे लोगों और अर्थव्यवस्था का भला होता है।
आज-जब हम कोविड-19 के विरुद्ध अपनी जंग जारी रख रहे हैं- यह सच्चाई है और यह तब भी सच्चाई रहेगी जब हम इस वायरस से पीछा छुड़ा लेंगे।
निष्कर्ष
स्पीकर महोदय, हम सब ने बहुत कुछ झेला है।
मुझे विश्वास है कि हम में से एक एक व्यक्ति पिछले वर्ष के दौरान किसी एक ऐसे समय की ओर संकेत कर सकता है जब हमारी दुनिया उथल पुथल हो गई।
चाहे यह स्कूलों, दफ्तरों, या अंतरराष्ट्रीय सरहदों को बंद करने का मामला हो। या सामाजिक दूरी और सुरक्षित दायरे जैसे नए उपायों के शुरू करने की बात हो।
मेरे लिए, यह एक जाना-पहचाना एहसास था, क्योंकि मैं एक ऐसे ही पल का अनुभव किया था जब पिछले साल अचानक मुझे कैंसर होने का पता लगने पर मेरी दुनिया ही बदल गई।
भविष्य की अनिश्चितता के कारण मैं ने बेहद भावनात्मक दबाव महसूस किया- एक ऐसी भावना जिस को इस पिछले साल के बाद हम सब बहुत भली भाँति समझते हैं।
एक मोड़ उस समय आया जब मुझे यह एहसास हुआ कि मेरा परिवार और मैं इस जंग में अकेले नहीं थे।
यह एहसास एक अनपेक्षित नायक की बदौलत पैदा हुआ: मेरे घर के सामने रहती मेरी पड़ोसन।
एक मुश्किल दिन गुज़रने के बाद, वह मेरा हाल-चाल पता करने के लिए मेरी चौखट पर आई, और वह अपने साथ घर का बना हुआ तिरामिसू ले कर आई।
यह साथ देने का एक छोटा सा संकेत था। परन्तु मेरे लिए यह बहुत ही बड़ी बात थी- मुझे एहसास हुआ कि इस का अभिप्राय था कि वह मेरा साथ देने के लिए मेरे पीछे खड़ी थी।
और मुझे एहसास हुआ कि जब भी हमें उन की ज़रूरत हो, हमारा हौसला बढ़ाने के लिए मेरा परिवार हमारे समुदाय पर भरोसा कर सकता था।
मैं चाहती हूँ कि हर एक ब्रिटिश कोलंबिया निवासी बिल्कुल इसी तरह महसूस करे।
उन को पता हो कि हम उन के पीछे खड़े हैं- चाहे कुछ भी हो जाए।
हम उन के लिए हाज़िर हैं।
आगे और चुनौतियां आएंगी, परन्तु मुझे भरोसा है कि स्थिति अनुरूप ढल सकने के हमारे साझा सामर्थ्य के ज़ोर पर हम इन चुनौतियों में से सफल हो कर निकलेंगे।
बार बार, ब्रिटिश कोलंबिया निवासियों ने साबित किया है कि हम एक दूसरे का ख़्याल रखते हैं।
हम अपने समुदायों का ख़्याल रखते हैं।
और हम उस प्रांत का ख़्याल रखते हैं जिसे हम अपना घर कहते हैं।
यह महामारी ख़त्म हो जाएगी। परन्तु एक बेहतर भविष्य का निर्माण करऐ का हमारा कार्य ख़त्म नहीं होगा।
एक बात उन सब के लिए, जो सुन रहे हैं, बी सी लौट रहा है- पहले की अपेक्षा कहीं अधिक शक्तिशाली हो कर।
बजट 2021 हमें आने वाले बेहतर दिनों के लिए एक पुल बनाने के लिए आवश्यक साधन मुहैया कराएगा, और मुझे उम्मीद है कि हम मिल कर इसे पार करेंगे।