a smiling teenager with a backpack going to highschool

ब्रिटिश कोलंबिया निवासियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा का बचाव

ब्रिटिश कोलंबिया निवासियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा का बचाव

बजट 2021 द्वारा ब्रिटिश कोलंबिया निवासियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा का बचाव करना और आगामी तीन वर्षों के दौरान स्वास्थ्य-संभाल के लिए $4 बिलियन की माली मदद से वे सेवाएँ, जिन पर लोग निर्भर करते हैं, का दायरा बढ़ाना जारी रखा जा रहा है, जिस में कोविड-19 संबंधित सेवाएं निरंतर मुहैया कराने के लिए माली मदद शामिल है।

लोगों को सुरक्षित रखने के लिए कोविड-19 स्वास्थ्य सहायता

जैसे जैसे लोगों का टीकाकरण हो रहा है, सरकार लोगों को सुरक्षित रखने के लिए कड़ा परिश्रम कर रही है। बजट 2021 में प्रांतीय सरकार की कोविड-19 महामारी के प्रति निरंतर जारी कार्यवाही को मज़बूत करने के लिए 2021-22 में $900 मिलियन निर्धारित किए गए हैं।

  • हर एक ब्रिटिश कोलंबिया निवासी के लिए कोविड-19 वैकसीनें
  • टेस्ट करना और संपर्क-खोज करना, फ्लू के टीकाकरण का दायरा बढ़ाना और ग्रामीण, दूरवर्ती और मूलवासी समुदायोँ के लिए स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच में सुधार
  • बुज़ुर्गों को सुरक्षित रखने के लिए लॉन्ग- टर्म केयर और अस्सिटिड लिविंग स्थानों में कोविड-19 के लिए स्क्रीनिंग स्टाफ
a picture of a person recieving a Covid shot

एक स्वस्थ कल के लिए बी सी की स्वास्थ्य-संभाल को मज़बूत करना

बजट 2021 में बी सी स्वास्थ्य-संभाल को निरंतर मज़बूत करते रहने के लिए बड़े निवेश शामिल किए गए हैं, ताकि लोगों को भरोसा रहे कि जब भी उन को ज़रूरत पड़े, सहायता मौजूद रहेगी।

बजट 2021 के द्वारा यह निवेश भी किए गए हैं:

  • $585 मिलियन, 3,000 तक लोगों को स्वास्थ्य-संभाल सहायता कामगारों के रुप मेँ प्रशिक्षण देने और भरती करने के लिए
  • $45 मिलियन, स्वास्थ्य-संभाल व्यवस्था में मूलवासी लोगों के विरुद्ध व्यवस्थागत नस्लवाद का समाधान करने में मदद करने के लिए
  • $68 मिलियन, केयर एड कामगारों और समुदायक देखभाल प्रदाताओं की संख्या बढ़ा कर बुज़ुर्गों की रोज़मर्रा के रहन-सहन में सहायता करने के लिए घरों में गुणवत्ता-पूर्ण देखभाल मुहैया कराने के लिए
  • $12 मिलियन, पेचीदा ज़रूरतों के लिए देखभाल की ज़रूरतों वाले बुज़ुर्गों को घरों के आरामदायक माहौल में देखभाल मुहैया कराने के लिए
  • $495 मिलियन, डायगनौस्टिक इमेजिंग और आप्रेशन करने का सामर्थ्य बढ़ाने के लिए

बी सी के इतिहास में सब से बड़ा मानसिक स्वास्थ्य निवेश

बी सी के इतिहास में ब्रिटिश कोलंबिया निवासियों के मानसिक स्वास्थ्य में अब तक किए गए सब से बड़े निवेश द्वारा, बजट 2021 में मानसिक स्वास्थ्य और मादक पदार्थों के प्रयोग से संबंधित सहायता साधनों का दायरा बढ़ाना जारी रखा जाएगा ताकि लोगों को साँस्कृतिक रुप मेँ सुरक्षित और प्रभावी देखभाल से बेहतर ढंग से जोड़ा जा सके। इस में मानसिक स्वास्थ्य और व्यसनलिप्तता से संबंधित सेवाओं का दायरा बढ़ाने के लिए माली योजना के दौरान, $500 मिलियन की नई माली मदद शामिल है।

  • $97 मिलियन, युवाओं के लिए मानसिक स्वास्थ्य सहायता साधनों के एक बेहतर नेटवर्क का निर्माण करने के लिए।
  • $14 मिलियन फ़स्ट नेशनज़ स्वास्थ्य अधिकरण के लिए, ताकि मूलवासी लोगों को व्यसनलिप्तता से संबंधित सेवाएं मुहैया करवाई जा सकें।
  • $330 मिलियन, ताकि मादक पदार्थों के प्रयोग के इलाज और स्वास्थ्यलाभ सेवाओं का एक मुकम्मल स्पेक्ट्रम प्रदान किया जा सके, जिस में ओपिओइड चिकित्सा भी शामिल है।
  • और अधिक लोगों को स्वास्थ्यलाभ के रास्ते पर चलाने में सहायता करने के लिए पूरे प्रांत में मादक पदार्थों के प्रयोग और स्वास्थ्यलाभ के लिए 195 नए बैड।
  • $61 मिलियन, मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच और उन की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए
a landscape picure of a hospital

नए स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में निवेश

माली योजना की अवधि के दौरान $7.8 बिलियन के पूँजीगत निवेशों द्वारा बजट 2021 बेहद ज़रूरी स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे का निर्माण करने पर निरंतर केंद्रित रहेगा। इन निवेशों द्वारा नए बड़े निर्माण प्रॉजेक्टों के लिए और स्वास्थ्य सुविधाओं, डाक्टरी और डायगनौस्टिक उपकरण और प्रौद्योगिकी व्यवस्थाओं का स्तर बढ़ाने में मदद मिलेगी।

नया सरी अस्पताल और कैंसर सेंटर जैसे नए स्वास्थ्य प्रॉजेक्ट, नए सेंट पॉल्ज़ अस्पताल और कोवीचैन डिस्ट्रिक्ट, डासन क्रीक और डिस्ट्रिक्ट, टेरेस और स्टुआरट लेक में नए अस्पतालों जैसे प्रॉजेक्टों से अलग हैं। बरनबी अस्पताल, कैमलूपस के रॉयल इनलैंड अस्पताल, पेनटिंकटन रीजनल अस्पताल और कैरिबू मेमोरियल अस्पताल में मरीज़ों के लिए नए स्थान भी निवेशों में शामिल हैं।